मानव जीवन के लिए बृक्ष एक अमूल्य धरोहर, इसकी रक्षा और सुरक्षा करना बेहद जरूरी: एसएसबी

मानव जीवन के लिए बृक्ष एक अमूल्य धरोहर, इसकी रक्षा और सुरक्षा करना बेहद जरूरी: एसएसबी

Bihar West Champaran

बेतिया /सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

मानव जीवन के लिए बृक्ष प्रकृति का दिया हुआ अमूल्य धरोहर है।इसको सींचना बहुत जरूरी है, नही तो मानव जीवन संकट में पड़ जायेगा।प्रकृति से खिलवाड़ घातक होगा, जिसका उदाहरण हमसभी के सामने है।चाहे वह महामारी के रूप में हो या बाढ़, भूस्खलन, सूखा या भूकंप के रूप में हो।यह जगजाहिर है, हमे अपने दायित्वों को समझना होगा और मांग के अनुरूप काम भी करना होगा।

उक्त बातें एसएसबी के सहायक सेनानायक सतीश कुमार ने कही।मौका था पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए बृक्षारोपण का।एसएसबी 47वी वाहिनी के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के निर्देश पर सिकटा एसएसबी कैम्प परिसर समेत कई अन्य जगहों पर बृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर करीब पांच सौ बृक्ष लगाए गए।एक अभियान के तहत इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सहायक सेनानायक श्री कुमार ने कहा कि जीवन को बचाना है तो बृक्ष लगाना ही पड़ेगा।पर्यावरण की बिगड़ती व्यवस्था को सुधारने का सबसे सफल और सुरक्षित उपाय बृक्षारोपण ही है।हमसब अपने इस कर्तब्यों पर भी ध्यान दे।

प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दो दो बृक्ष लगा दे तो बहुत है।उन्होंने कहा कि इससे मानव जीवन पर जो संकट की घड़ी मंडरारही है दूर हो सकता है।इस अभियान में शामिल लोगों ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि हम लोग बृक्ष तो लगाएंगे ही, एक दूसरे को बृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी करेंगे।ताकि खोई हुई हरियाली को पुनः वापस लाया जा सके।मौके पर मुखियापति संजय साह, राजन चौरसिया,बिनय साह, लालबाबू प्रसाद गुप्ता,विकाश कुमार, बृजमोहन शर्मा, एसएसबी के उप निरीक्षक शुभम कुमार,ललितमोहन,सुलेमान, मनोज कुमार समेत कई अन्य जवान और ग्रामीणों ने इस बृक्षारोपण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।सिकटा फोटो मानव जीवन के लिए बृक्ष प्रकृति का दिया हुआ अमूल्य धरोहर है।इसको सींचना बहुत जरूरी है, नही तो मानव जीवन संकट में पड़ जायेगा।प्रकृति से खिलवाड़ घातक होगा, जिसका उदाहरण हमसभी के सामने है।चाहे वह महामारी के रूप में हो या बाढ़, भूस्खलन, सूखा या भूकंप के रूप में हो।

यह जगजाहिर है, हमे अपने दायित्वों को समझना होगा और मांग के अनुरूप काम भी करना होगा।उक्त बातें एसएसबी के सहायक सेनानायक सतीश कुमार ने कही।मौका था पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के लिए बृक्षारोपण का।एसएसबी 47वी वाहिनी के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के निर्देश पर सिकटा एसएसबी कैम्प परिसर समेत कई अन्य जगहों पर बृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर करीब पांच सौ बृक्ष लगाए गए।एक अभियान के तहत इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सहायक सेनानायक श्री कुमार ने कहा कि जीवन को बचाना है तो बृक्ष लगाना ही पड़ेगा।पर्यावरण की बिगड़ती व्यवस्था को सुधारने का सबसे सफल और सुरक्षित उपाय बृक्षारोपण ही है।

हमसब अपने इस कर्तब्यों पर भी ध्यान दे।प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दो दो बृक्ष लगा दे तो बहुत है।उन्होंने कहा कि इससे मानव जीवन पर जो संकट की घड़ी मंडरारही है दूर हो सकता है।इस अभियान में शामिल लोगों ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा कि हम लोग बृक्ष तो लगाएंगे ही, एक दूसरे को बृक्ष लगाने के लिए प्रेरित भी करेंगे।ताकि खोई हुई हरियाली को पुनः वापस लाया जा सके।मौके पर मुखियापति संजय साह, राजन चौरसिया,बिनय साह, लालबाबू प्रसाद गुप्ता,विकाश कुमार, बृजमोहन शर्मा, एसएसबी के उप निरीक्षक शुभम कुमार,ललितमोहन,सुलेमान, मनोज कुमार समेत कई अन्य जवान और ग्रामीणों ने इस बृक्षारोपण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *