शराबबंदी अभियान को लेकर दिलाई गई शपथ, लोगो को किया गया जागरूक।

शराबबंदी अभियान को लेकर दिलाई गई शपथ, लोगो को किया गया जागरूक।

Bihar West Champaran

सिकटा /संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट, हम शपथ लेते है कि शराब को हाथ नही लगाएंगे।अगर शराब कोई पीता भी है तो तो उसे पीने नही देंगे।फिर भी नही माने तो प्रशासन को सुपुर्द करेंगे।यह शपथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ म0 नजीर ने लोगो को दिलाई।शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक कल्याण विभाग के तरफ से जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

बीडीओ मीरा शर्मा ने हरीझंडी दिखाकर कार्यक्रम को गति प्रदान किया।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को संबोधित करते हुए कहा की अगर घर की महिला शिक्षित हो तो इस मुहिम को सफल होने से दुनिया की कोई शक्ति रोक नही सकती है।बस थोड़ी सख्ती बरतने की जरूरत है।घर की औरतें ठान ले तो सब कुछ मुमकिन है।इसलिए आप सब ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को जागरूक करें।

जागरूकता अभियान से ही शराब बंदी अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।महिलाएं शराब के कुप्रभाव को अच्छे से समझाए।अगर फिर भी कोई नहीं माने को प्रशासन की मदद ले।यह रैली कई जगहों पर घूम कर लोगो को जागरूक किया।इस मौके पर सीडीपीओ ,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत कई अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *