घटना की सूचना मिलते ही बलथर पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया!
सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा ( पश्चिमी चंपारण) बलथर थाना क्षेत्र के बलथर चौक से उत्तर मैनाटांड़ जाने वाली मुख्य पथ में बीएसएनल टावर के समीप बुधवार की रात बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गई है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है।
मृतक की पहचान कंगनी थाना क्षेत्र के मसवास निवासी मोती महतो (61) के रूप में हुई है। घटना के बाद बाइक चालक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। क्षतिग्रस्त बाइक बीआर-22- ए डब्लू-1266 को पुलिस जब्त कर लिया है। घटना बुधवार की रात 9.15 की है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि बाइक का लॉक टुटा हुआ था। जिससे चोरी की बाइक होने की सम्भावना है। इसकी पड़ताल की जायेगी।
इस मामले में मृतक के छोटे भाई मुन्नीलाल महतो के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बताया है कि मोती महतो खेती बारी कर जीवन यापन करते थे। वे अपने समधी के यहां बलथर निवासी नथुनी महतो की पोती की शादी में शामिल होने आए थे। बुधवार की रात वे सड़क किनारे पेशाब करने गये थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक चालक ने ठोकर मार दी। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।