बेतिया/ मझौलिया संवाददाता संतोष कुमार बैठा की रिपोर्ट
बीती रात्रि नगर थाना इंद्रा चौक निवासी साडू जहाँगीर अंसारी व मझौलिया जौकटिया मदरसा नया टोला निवासी साडू नसीम अंसारी के घर बेतिया से जौकटिया आए इसी क्रम में तू -तू मैं-मैं होते -होते हाथ पाई जौकटिया में ही शुरू हो गई। बाद में चाकू से दोनों आदमी एक दूसरे पर प्रहार करने लगे इसी क्रम में जौकटिया गांव स्थित नहर में गिर दोनों गिर पड़े जिससे साडू जहाँगीर अंसारी पानी मे डूब गए ।
और दूसरे साढू नसीम अंसारी चाकू से जहांगीर अंसारी पर प्रहार करते रहे जिसमे पानी मे मौत हो गई ।सूचना पा कर मझौलिया पुलिस त्वरित करवाई करते हुए मझौलिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने दी ।
उन्होंने ने बतया की मृतक जहाँगीर अंसारी के पिता छोटा अंसारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई ।जिसका कांड संख्या 425/21 धारा 302,34 भादवी के नामजाद अभियुक्त अलीजम अंसारी के पुत्र नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया भेज दिया। इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों के चित्कार से वातावरण गमगीन हो गया है।