बिजली के संपर्क में आने से हुई संतोष कुशवाहा की मौत, दुःख संवेदना प्रगट करने वालो का लगा रहा तांता।

बिजली के संपर्क में आने से हुई संतोष कुशवाहा की मौत, दुःख संवेदना प्रगट करने वालो का लगा रहा तांता।

Bihar East Champaran Ghorasahan

घोड़ासहन: बुधवार की रात्री खर्सलवा निवासी जगदीप महतो के 46 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की मृतु करीब 7: 30 बजे बिजली के पोल मे करेंट लगने से हो गई। यह घटना उस वक्त की है जब झमा झम बारिश हो रही थी और वो अपने पोल्टीफारम से घर जा रहे थे तभी अचानक वे बिजली के पोल के संपर्क मे आ गए और उनको जोरदार का झटका लगा।

स्थानीय लोगो ने आनन फानन मे उनको घोड़ासहन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज के लिए ले गया। जहाँ चिकित्सा प्रभारी आलोक कुमार ने उनका चिकित्सीय जांच किया और मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अशोक कुमार ने घोड़ासहन थाना मे आवेदन पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। बृहस्पतिवार को सुबह में पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल मोतिहारी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस घटना की खबर सुनते खर्सलवा सहित पुरे पंचायत मे शोक की लहर दौर गई। जिला पार्षद प्रत्याशी पति दिपु कुशवाहा ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर दुःख संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है। दुःख प्रकट करने वालो में कवैया पंचायत सरपंच प्रत्यशी ई• दिनेश कुमार, विधि छात्रसंघ के अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *