बेतीया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
स्थानीय प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सिकटा में फेयर प्राइस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री स्व0 श्रीकांत लाभ की 5वी पुण्यतिथि मनाई गई।एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीलर संघ के अध्यक्ष चन्द्रदेव राम ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व महामंत्री के कार्यकाल मेंजनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के हित में उन्होंने अनेको काम किया।
जिससे डीलरों को फायदा भी हुआ।उनके निधन से संघ को क्षति तो पहुची ही है।उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का प्रयास भी किया जाएगा।इसके साथ ही उनकी जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया।मौके पर चुन्नू प्रसाद यादव,अमर पांडेय, झुन्नू राव,जोखू पासवान, ओमप्रकाश,म0 कामिल समेत कई अन्य उपस्थित रहे।