*घटिया सामग्री से निर्मित, घोड़ासहन से श्रीपुर जाने वाली रोड जो निर्माण के मात्र एक माह बाद ही खराब होना शुरू हो गया , लिखा पत्र*

*घटिया सामग्री से निर्मित, घोड़ासहन से श्रीपुर जाने वाली रोड जो निर्माण के मात्र एक माह बाद ही खराब होना शुरू हो गया , लिखा पत्र*

Bihar Ghorasahan

 

पूर्वीचम्पारण, घोड़ासहन श्रीपुर रोड जिसमे पंजाब नेशनल बैंक स्थित है का निर्माण विगत एक माह पहले ही सरकार की ओर से किया गया था, देखा जा रहा है की एक माह में ही सड़क जर्जर स्थिति में आ गयी है, आज सामाजिक कार्यकर्ता दिपू कुशवाहा और छात्र नेता मधुसूदन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री बिहार सरकार, पटना, सचिव, पथ निर्माण विभाग बिहार, जिला पदाधिकारी, पुर्वीचंपारण को आवेदन लिखकर इसके लिए जिम्मेवार ठिकेदार, इंजीनियर और पदाधिकारीयो पर कठोर कार्यवाई करने की मांग किये है।  आवेदन का प्रतिलिपि स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना और प्रखंड विकास पदाधिकारी घोड़ासहन को भी भेजा गया हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता दिपु कुशवाहा और विधि छात्र संघ के अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि घोड़ासहन शहर को ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण लोग इसी सडक़ को मानते हैं ईसका  उपयोग लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता आया है फिर भी व्यक्तिगत स्वार्थ में सरकारी पैसे का गमन कर के इस सड़क को घटिया निर्माण भ्रष्टाचारियों के द्वारा किया गया है जिसपर कड़ी कार्यवाई होना अत्यंत ही आवश्यक हैं। हम सरकार से मांग करते है कि अविलंब इस सड़क का निर्माण करवाया जय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *