सात थानों में नए थानेदारों को दी गई कमान, खालिद अख्तर होंगे नौतन के नए थाना अध्यक्ष।

सात थानों में नए थानेदारों को दी गई कमान, खालिद अख्तर होंगे नौतन के नए थाना अध्यक्ष।

Bihar West Champaran चनपटिया

बेतिया: पश्चिमी चंपारण चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो कि रिपोर्ट।

बेतिया में 7 थानों में नए थानेदारों को दी गई कमान

खालिद अख्तर होंगे नौतन के नए थाना अध्यक्ष

पश्चिमी चंपारण के बेतिया पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा 7 थानों के थाना अध्यक्ष को स्थानांतरित करते हुए नए थानेदारों को पद स्थापित किया गया है।

नौतन थानाध्यक्ष के खाली चल रहे हैं पद पर तकनीकी सेल के प्रभारी और निरीक्षक खालिद अख्तर को नौतन थाना का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है वही भंगाहां थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है गोपनीय प्रवचक अजय कुमार चौधरी को बलथर थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया वहीं प्रभारी, परिवहन शाखा, पुलिस केंद्र में पदस्थापित अनुज कुमार पांडे को कुमार बाग ओपी का थाना अध्यक्ष, जगदीशपुर ओपी प्रभारी नवीन कुमार को भंगाहां का थानाध्यक्ष, वहीं पुलिस केंद्र में उपस्कर प्रभारी राजू मिश्रा को जगदीशपुर ओपी का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

वही कुमारबाग ओपी थाना अध्यक्ष राणा प्रसाद को नगर थाना के सामान्य और निरीक्षक में स्थानांतरित किया गया है बेतिया यातायात थाना के थाना अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के पश्चात रिक्त चल रहे पद पर मध निषेध कोषांग के प्रभारी संजय मिश्रा को नया प्रभारी थाना अध्यक्ष यातायात नियुक्त किया गया है पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार गुप्ता को विशेष कार्य पदाधिकारी से प्रभारी परिचारी पुलिस केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है तो वर्तमान प्रभारी परिचारी राजीव कुमार एक को विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक बनाया गया है साथ ही 22 और निरीक्षक व सहायक और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को विभिन्न थानों व पुलिस केंद्रों में नई जिम्मेदारी देते हुए पदस्थापित किया गया है

उक्त संस्थान तरण से संबंधित अधिक सूचना पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा जारी करते हुए 24 घंटा में सभी अधिकारियों को संबंधित थानों में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है

हालांकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी कई थानों के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया जाना है जिसको लेकर विभाग में कयासों का बाजार गर्म है किनको थाना मिलेगा और किन को नहीं यह चर्चा उपरोक्त किए जाए स्थानांतरण से अधिकारियों में होना शुरू हो गया है

पश्चिमी चंपारण के बेतिया पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा 7 थानों के थाना अध्यक्ष को स्थानांतरित करते हुए नए थानेदारों को पद स्थापित किया गया है

नौतन थानाध्यक्ष के खाली चल रहे हैं पद पर तकनीकी सेल के प्रभारी और निरीक्षक खालिद अख्तर को नौतन थाना का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है वही भंगाहां थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है गोपनीय प्रवचक अजय कुमार चौधरी को बलथर थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया वहीं प्रभारी, परिवहन शाखा, पुलिस केंद्र में पदस्थापित अनुज कुमार पांडे को कुमार बाग ओपी का थाना अध्यक्ष, जगदीशपुर ओपी प्रभारी नवीन कुमार को भंगाहां का थानाध्यक्ष, वहीं पुलिस केंद्र में उपस्कर प्रभारी राजू मिश्रा को जगदीशपुर ओपी का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही कुमारबाग ओपी थाना अध्यक्ष राणा प्रसाद को नगर थाना के सामान्य और निरीक्षक में स्थानांतरित किया गया है बेतिया यातायात थाना के थाना अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के पश्चात रिक्त चल रहे पद पर मध निषेध कोषांग के प्रभारी संजय मिश्रा को नया प्रभारी थाना अध्यक्ष यातायात नियुक्त किया गया है।

पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार गुप्ता को विशेष कार्य पदाधिकारी से प्रभारी परिचारी पुलिस केंद्र की जिम्मेदारी दी गई है तो वर्तमान प्रभारी परिचारी राजीव कुमार एक को विशेष कार्य पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक बनाया गया है साथ ही 22 और निरीक्षक व सहायक और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को विभिन्न थानों व पुलिस केंद्रों में नई जिम्मेदारी देते हुए पदस्थापित किया गया है

उक्त संस्थान तरण से संबंधित अधिक सूचना पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा जारी करते हुए 24 घंटा में सभी अधिकारियों को संबंधित थानों में प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है

हालांकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी कई थानों के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया जाना है जिसको लेकर विभाग में कयासों का बाजार गर्म है किनको थाना मिलेगा और किन को नहीं यह चर्चा उपरोक्त किए जाए स्थानांतरण से अधिकारियों में होना शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *