ब्यूरो रिपोर्ट, पश्चिम चम्पारण जिले से महज लगभग 12 किलोमीटर धांगडटोली चौक पर चौकिदारों के चोरों ने मचाया उत्पाद ।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिला कार्यकारिणी सदस्य जफ़्फ़र इक़बाल और मौक़े पर पहुंची संगठन टीम के वरिष्ठ अधिकारी ज़फ़र इक़बाल के पुछे जाने पर रंजीत दास ने बताया कि रात को मिठाई बनाने के बाद दुकान बंद कर के चले गये थे लेकिन आज सुबह आये तो देखा कि न मिठाई है न गैस सेलेंडर ।
रंजीत दास ने बताया कि उक्त घटना को पी एम मोदी के चौकीदारों के रहते चोरी होना दुःखद घटना है।
इसी जगह एक और दुकान में चोरी की घटना हुई जयदेव दास ने कहा कि हम तो आठ बजे रात्रि में दुकान बंद कर चला गया था, आज सुबह में फोन आया तो मैं दुकान पर आकर देखा कि मेरे भी दुकान में से मिठाइयां और गैस सिलेंडर चोरों ने चोरी कर ली है ।
संगठन के जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी ज़फ़र इक़बाल और जावेद अख्तर ने कहा कि हम और हमारी टीम जहां देश में हो रहे अपराध और भ्रष्टाचार को नियंत्रण करना चाहते हैं वहीं उन्होंने ने कहा कि यह कोविड-19 के मद्देनजर लॉक डाउन का नतीजा है जो ग्रामीण हि ग्रामीणों को लुट रहे हैं।