सिविल सर्जन ने अस्पताल में नये प्रतिरक्षण कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया।

सिविल सर्जन ने अस्पताल में नये प्रतिरक्षण कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया।

Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया/सिकटा – सिविल सर्जन डा वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने स्थानीय सीएचसीका निरीक्षण किया। नये मॉडलिंग किये ऑपरेशन थिएटर को देख कर कहा कि इस तरह का ऑपरेशन थिएटर किसी सीएचसी में नही है। इसकी लाइटिंग को सुव्यवस्थित बनाया गया है। चिकित्सा की दुनिया में हर जगह इस तरह की व्यवस्था होने चाहिए। सिविल सर्जन ने अस्पताल में एक नये प्रतिरक्षण कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया। कहा कि इसमें कोविड़ व नियमित टीकाकरण होगा।

निरीक्षण व उद्घाटन के बाद सिविल सर्जन ने बन्ध्याकरण पर जोर देने का सुझाव दिया। सीएचसी प्रभारी डा मोहम्मद नजीर से इस बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा भी किया। उन्होंने ने कहा कि कोविड़ टीकाकरण का महाभियान चल रहा है। उसी का मुआयना करने आये थे। इस बाबत चिकित्सा प्रभारी को कोविड़ जांच व वैक्सिनेशन का दर बढाने का निर्देश दिया।

इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही होगी। कोविड़ जांच व टीकाकरण में काम इस तरह करना है कि प्रदेश स्तर पर जिले का क्रमांक सबसे आगे रहे। इसमें बढावा देने की जरूरत है। जो कर्मी इसमें अनुपस्थित रहते है उसके विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर डा राकेश कुमार गुप्ता, डा पूजा कुमारी, डा नुसरत ऑन, डा अनवार अहमद, ड्रेसर उमेशचंद्र वर्मा, लिपिक मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *