सरकार के नीति के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।

सरकार के नीति के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।

Bettiah Bihar West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

बेतिया: 1 फरवरी, मंगलवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएसन ऑफ टिचर्स वेलफेयर संघ के अध्यक्ष श्री अजय चौबे के नेतृत्व में सभी प्राइवेट स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के निदेशकों एवं शिक्षकों ने नगर के शहीद पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । तथा शहीद पार्क से निकलकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों सेव होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे तथा संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने
सरकार से स्कूलों को अविलंब खोलने की माँग की । संघ ने अपना मांगपत्र अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं जिला पदाधिकारी को सौंपा ।
संघ ने इस धरने के माध्यम से यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार ने हमारी माँगो को मानते हुए विद्यालयों को 7 फरवरी तक नहीं खोला तो उग्र रूप से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
आंदोलन में अभिषेक प्रभाकर, अमित गुप्ता, सुभाष सिंह, संतोष सिंह, धनंजय पांडे, अंजनी बरनवाल, राजीव रंजन भारती, नुरूल इस्लाम, संतोष कुमार, अमित कुमार, मोतीलाल प्रसाद , आकाश श्रीवास्तव एवं अन्य स्कूल संचालक एवं कोचिंग संचालक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *