सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया / सिकटा – स्थानीय बाजार के एक दुकान में अपराधियों द्वारा की गई गोली कांड के उदभेदन में पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नही लगी है।घटना के दस दिन गुजरने के बाद भी इसमे शामिल अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है, और पुलिस को चुनौती दे रहे है। एक तरफ गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी हमले को देखते हुए पूरे राज्य में एलर्ट जारी किया गया था।
इसीबीच 25 जनवरी की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधी हाथों में हथियार लहराते दुकान में लूटपाट का असफल प्रयास करते है।उनके द्वारा चलाई गई गोली से एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग भी निकले।लेकिन मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नही लगा।घटना के बाद स्थल जांच के लिए पहुची बीडीओ मीरा शर्मा ने भी बाजार में अपराधियों के दुस्साहस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि गणतंत्र दिवस के 12 घंटे पूर्व ऐसे कार्यो को अंजाम देना चुनौती देने के समान है।
ऐसा नही होना चाहिए, और अपराधियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होना चाहिए।उधर इस घटना के बाद बाजार के अन्य व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है।व्यवसायी भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे है।इस गोली कांड में जख्मी राजू के चाचा संतोष कुमार, दीप कुमार, श्याम कुमार, मंटू कुमार,हरिमोहन सर्राफ प्रदीप चौरसिया,समेत कई अन्य व्यवसायियों ने प्रशासन से मांग किया है कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो, ताकि लोगो के मन से डर को निकाला जा सके।
गौरतलब हो कि सीमावर्ती क्षेत्र का यह सिकटा बाजार सामरिक दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण बाजार है।यहाँ पर पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी बाजार में समान खरीदने के लिए आते है।जिससे यहाँ का बाजार चलता है।ऐसे में इस तरह का आपराधिक घटना से बाजार पर भी असर पड़ने की संभावना दुकानदार जताते है।घटना के बाद से सहमे दुकानदार शाम सात -साढ़े सात बजे तक दुकान बंद कर दे रहे हैं। वही घटना के संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि कार्यवाई चल रही है।जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।