जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक।
स्थल का हुआ चयन, शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निदेश।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बगहा-02 प्रखंड क्षेत्र में 132/33 केभी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कराया जाना है। विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण हो जाने के उपरांत बगहा वासियों को विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की परेशानियों यथा-ब्रेक डाउन, लो वोल्टेज आदि का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें निर्बाध रूप से पर्याप्त विद्युत की आपूर्ति हो सकेगी।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह, विद्युत अध्ीक्षण अभियंता, संचरण अंचल मोतिहारी, श्री नीरज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बगहा-02 प्रखंड क्षेत्र में 132/33 केभी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण हेतु खरहट, डुमवलिया, नारायणगढ़, बैरिया खुर्द, गोइती, सुखवन तथा पोखरभिन्डा में 08 एकड़ की भूमि अंचलाधिकारी द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। उक्त स्थलों में से पोखरभिन्डा क्षेत्र में 08 एकड़ भूमि पर 132/33 केभी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण प्रस्तावित है।
विद्युत अध्ीक्षण अभियंता, संचरण अंचल मोतिहारी, श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में बगहा प्रखंड को रामनगर विद्युत ग्रिड से सप्लाई होती है। रामनगर ग्रिड से सप्लाई होने से कभी-कभार ब्रेक डाउन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बगहा-02 में उच्च क्षमता वाले ग्रिड का निर्माण हो जाने से विद्युत समस्याओं का निराकरण स्वतः हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि उच्च क्षमता वाले विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण हो जाने से बगहा-02 सहित आसपास के क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढ़ीकरण को बल मिलेगा। इससे पर्याप्त विद्युत की आपूर्ति बगहा क्षेत्र में होगी। ब्रेक डाउन की स्थिति कम होगी तथा लो वोल्टेज की संभावना नहीं के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि 132/33 केभी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य बेहद की महत्वपूर्ण है। इसका निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।