पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया।
चनपटिया, संवाददाता, मुखलाल महतो कि रिपोर्ट,
बेतिया /चनपटिया – बेतिया लोरिया भया मनुआपुल जाने वाले सड़क मार्ग एनएच 727 पर सीरीसीया ओपी थाना क्षेत्र के जिनवालिया चौक पर जो रूट प्लांट के समीप यह दुर्घटना देखने को एक दृश्य मिला मृतक की पहचान मुसहरी गांव निवासी 67 वर्षीय मदन शर्मा के रूप में हुई है।
बाइक चालक का नाम रामसूरत शर्मा बताया जा रहा है जोकि बाइक चला रहा था उनको सिर्फ सर में चोट आई हुई है और पीछे बैठे व्यक्ति का नाम मदन शर्मा बताया जा रहा है जिनका मौत घटना स्थल पर ही हो गई नजदीकी थाना को सूचना मिली शव को अपने कब्जे में किया और पोस्टमार्टम के लिए एमजेके हॉस्पिटल में सिरसिया ओपी के एसआई पंच रतन सिंह के द्वारा भेजा गया जिस गाड़ी से ट्रक एक्सीडेंट हुआ उस जीप का नंबर बीआर, 22p0713
है इस गाड़ी मालिक का नाम सुरेश गिरी बताया जा रहा है बलुआ नौतन प्रखंड के गाड़ी है।
जीप चालक ने बाइक सवार के पीछे से टक्कर मारी बाइक का नंबर बीआर 22am1804 बताया जा रहा है
और बाइक चालक रामसूरत शर्मा बाइक चला रहे थे और उस बाइक पर मामा बैठे हुए थे भांजा तो बच गया लेकिन मामा परलोक चले गए
इस घटनास्थल को जब लोगों ने सुना मुसहरी गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया।