न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
बेतिया/लौरिया- बिपार्ट में प्रशिक्षणरत बिहार प्रशासनिक सेवा के साठ से बासठवी बैच के प्रशिक्षु पदाधिकारी की टीम एतिहासिक स्थलों एवं बीटीआर के भ्रमण हेतु टीम पहुंची।
टीम के सभी प्रशिक्षु पदाधिकारी बीटीआर बालमीकीनगर के सभी दार्शनिक स्थल का भ्रमण किए।
इस दौरान जटाशंकर बाल्मीकि आश्रम नरदेवी गंडक बराज झुला सहित सभी जगह ग ए।
बाल्मीकि नगर से लौटने के क्रम में लौरिया पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
लौरिय के पुर्व मुखिया संजय कुमार पैक्स अध्यक्ष मनु कुमार साहु जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मजीसटर राय बेतिया रायफल क्लब के सचिव सैयद शबबर अली द्वारा बुके द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं लौरिया पहुंचने पर पदाधिकारियों के टीम का नेतृत्व कर रहे बिप्रशासनीक सेवा के पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया की चंपारण बिहार के गौरव है । यहां के ऐतिहासिक धरोहर विश्व प्रसिद्ध है यहां अदभुत शांति मिलती है।
इन्हें बौद्ध सर्किट से जोड़कर इसके महत्व को पुरे विश्व को जानकारी देने की आवश्यकता है।
वहीं पदाधिकारी की टीम ने लौरिया लगभग तीन घंटे में नंदनगढ़ एवं अशोक स्तंभ को देखा तथा उनके इतिहास के बारे में स्थानीय लोगों से जाना।
टीम ने नगर पंचायत लौरिया के लोगो से इसे स्वच्छ रखने की अपील की।
वहीं टीम के सदस्यों ने बाईस सौ साल पहले स्थापित अशोक स्तंभ के बारे में जाना तथा इस जगह के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग करने की बात कही।
मौके पर टीम में शामिल पदाधिकारी रवि पुर्णिमा बिकास संजीत प्रशांत संतोष प्रीती राजीव अनु अमला प्रीति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
। वहीं टीम तीन घंटे के बाद पटना वापस चली गई।