लोगों ने दो चोरों को पकड़ कर मोबाइल छीन ते भाग रहे थे तभी उसी वक्त लोगों ने बकरा दोनों चोरों को बिजली के खंभे में बनकर की मरम्मत।
चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट,
बेतिया. /लौरिया थाना क्षेत्र बीज बनिया चौक पर की संध्या के शाम के 5:00 बजे की ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है यह है घटना
राहगीर का मोबाइल छीन कर भाग रहे थे
तभी किसी ने गुप्त सूचना लौ रिया थाना को सूचित कर दिया तभी दोनों चोरों को पकड़ कर पब्लिक ने हैंड ओवर कर दिया थाना अध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा बताया गया की
दोनों मोबाइल चोरों का पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव के रहने वाला निवासी है लोग एक का नाम रवि कुमार दूसरा का नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है इन दोनों पर कार्रवाई की जा रही है कहां कहां तक और किन-किन जगहों पर यह लोग मोबाइल चौराहा रखे हैं और इनके संग कितने लोगों की टीम है पूरी जानकारी यह सब देंगे