व्यवसाय के साथ अब समाज और जनसेवा को बनाएंगे अपना मार्ग
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया– पश्चिमी चंपारण का नवनिर्मित बेतिया नगर निगम का चुनाव समीप आ रहा है वैसे वैसे राजनीति में रूचि रखने वाले व्यक्तियों के चेहरे सामने आ रहे हैं वही नगर के परिसीमन धरातल पर आने के पूर्व ही कितने व्यक्तियों के नाम और चेहरा निगम क्षेत्र की चमक बने हुए हैं इन्हीं चमक के बीच निगम के चुनावी दंगल बेतिया नगर निगम के उपमहापौर (डिप्टी मेयर) के पद पर नगर के पुरानी गुदरी( वार्ड संख्या 10 )के स्थाई निवासी नसीम अहमद ने अपना ताल ठोक दिया है।
नसीम अहमद ने बात चीत के कर्म में बताया कि व्यवसाय के साथ-साथ और समाज सेवा व राजनीति में आने का निर्णय कर लिया है।
वैसे भी वर्तमान में नवनिर्मित निगम से मैं लगभग दो दशकों से जुड़ा हूं मुझे निगम की समस्याओं और उसके सभी तौर तरीके की जानकारी पूर्व से है मेरे पास निगम के समस्याओं के विकार और समाधान का शत-प्रतिशत से पूर्ण रूप से अनुभव है और मैं निगम वासियों को एक बेहतर व्यवस्था निगम के उप महापौर के माध्यम से देने में सक्षम हूं ताकि बेतिया नगर निगम का निर्माण हो सके।