ऑपरेशन गंगा के तहत विनाशकारी युद्ध क्षेत्र से सकुशल लौटे भारतीय छात्र, परिजनों में हर्ष।

ऑपरेशन गंगा के तहत विनाशकारी युद्ध क्षेत्र से सकुशल लौटे भारतीय छात्र, परिजनों में हर्ष।

Bettiah Bihar अंतरराष्ट्रीय सिकटा

सिकटा संवाददाता  अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया/ सिकटा – रूस और यूक्रेन की विनाशकारी युद्ध मे अपने लड़के के फंसे रहने से घबराए परिजनों ने राहत की सांसें ली है। संकट दूर होने की खबर पर इनके चेहरों पर मुस्कान आ गयें हैहालांकि रूस ने भारतीय समेत अन्य देशों के नागरिकों को सुरक्षित निकलने के लिए कुछ समय के लिए सीजफायर का आदेश दे दिया है।जो भारत समेत तमाम देशों के नागरिकों के लिए एक बड़ी खबर है।।बलथर थाना के परसौनी पंचायत के मुरली के प्रवेज खान के पुत्र शाहरूख खान ग्यारह सौ किलोमीटर की दूरी तय कर यूक्रेन से हंगरी बॉडर पर पहुंच गया है।

वह तीन दीनों से साठ भारतीय छात्रों के लॉज में सुरक्षित है। सभी छात्र फ्लाइट के इंतजार में है। आज वहां से इनके फ्लाइट होने वाले है। वही सिकटा थाना के सिरिसियां निवासी योगेन्द्र प्रसाद के पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद यूक्रेन से सकुशल गुरूवार को दिल्ली पहुंच गया है। यहां के दोनो छात्र एमबीबीएस फोर्थ इयर के छात्र है। इस बीच खबर पर बीडीओ मीरा शर्मा ने मुरली व सिरिसियां में पहुंचकर कर छात्रों के परिजनों से मिलकर उन्हे सरकार के कार्रवाई को बताते हुये कुशलता का आश्वासन दिया।

मुरली के छात्र शाहरूख खान के माता व पिता तो नही मिले। पर उनकी दादी शमसा खातुन, चाचा दीलरोज खान व सिरिसियां के छात्र के माता पिता समेत अन्य स्वजनों से मिलकर उन्हे सरकारी कार्रवाई से संतुष्टि दिलाई। योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि धीरेन्द्र यूक्रेन से सकुशल दिल्ली पहुंच गया है। वही प्रवेज खान ने बताया कि शाहरूख साठ छात्रों के साथ प्रति बारह हजार भाड़ा देकर बस से हंगरी बॉडर पर पहुंच गया है। शनिवार को फ्लाइट होनी है। जिससे वह भारत पहुंच रहा है। हंगरी के लॉज का टोटल खर्च भारत सरकार वहन कर रही है। सभी छात्र सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *