डीलर एशोसिएशन संघ की हुई बैठक,11को पटना में करेंगे घेराव।

डीलर एशोसिएशन संघ की हुई बैठक,11को पटना में करेंगे घेराव।

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बेतिया  / सिकटा – छ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड डीलर र्एशोसिएशन संघ की बैठक ब्लॉक परिसर स्थित शिवमंदिर में किया गया।बैठक में अगले11 मार्च को पटना में होने वाले घरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सैकड़ो की संख्या में पटना चलने का आह्वान भी किया गया।

जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव राम ने बताया कि बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएशन संघ फाउंडेशन के आह्वान पर आगामी 11 मार्च को छ सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।इसमे सरकार से यह मांग रखा गया है।

कि सरकार बिहार के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को सरकारी सेवक घोषित करने के साथ 30 हजार मानदेय दिया जाय।साप्ताहिक छुट्टी दिया जाय।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का बकाया मार्जिन मनी होली से पहले दिया जाय।

अनुकंपा के आधार पर नोमनी को तत्काल अनुज्ञप्ति दिया जाय।पॉस मशीन से वितरण करने पर 17 रुपये प्रति क्विंटल खाद्दन पर कमीशन बढ़ाया जाय।और छोटी गलतियों पर दुकान रद्द नही किया जाय।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रदेव राम ने किया।बैठक में झुन्नू सिंह, चुन्नू प्रसाद यादव, एकराम राउत ,मोजाहिर हुसैन, बबलू कुमार, छोटेलाल रजक, म0 रुस्तम, शिवसागर मांझी समेत कई अन्य डीलर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *