सदर डीएसपी मुकुल परमल पांडे के द्वारा मझौलिया थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

सदर डीएसपी मुकुल परमल पांडे के द्वारा मझौलिया थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,
बेतिया / मझौलिया — शनिवार को सदर डीएसपी मुकुल परमल पांडे ने थाना के लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान शिथिलता पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांडों का निष्पादन त्वरित गति से कराने का सख्त हिदायत थानाध्यक्ष को दी उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के नौत्तन खुर्द पंचायत के सेमरा बृत बरवा सेमरा घाट समेत विभिन्न पंचायतों में कांडों का सुपर विजन किया गया।

होली शबे बरात पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पूर्ण रूप से अलर्ट रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया उन्होंने बताया कि पर्व को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब कारोबारियों एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई निश्चित रूप से। करने का निर्देश दिया किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *