चनपटिया संवाददाता मुकदमों की रिपोर्ट,
बेतिया / चनपटिया– मुकेश क्रिकेट एकेडमी नाइट टूर्नामेंट हर साल की तरह 5 वर्ष से हो रहा है जोकि इस साल भी 2022 मे भी दोबारा दर्शकों को देखने का अवसर मिला !
आज दिनांक 15 ,, 03,,2022 को दिन मंगलवार को रात्रि के 8:00 बजे से शुरू किया गया इस टूर्नामेंट में 8 टीम भाग ले रहे है जोकि आज वह सिरिसिया और लौरिया के मुकाबला हुआ
वही लौरिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया
जोकि 12 ओवर में 62 रन बनाकर सिरिसिया को खेलने का मौका दिया!
वही सीरि सी या ने 12 ओवर में 63 रन बनाकर मैच मैच स्कोर आसान तरीके से जीत हासिल की कैप्टन को लग रहा था कि मैच मेरे हाथों से अब निकल रहा है बॉलर पर बॉलर चेंजिंग कर रहे थे लौरिया के कैप्टन कभी भी मैच अपने पक्ष में नहीं रख पाए वही सि री सी या को मुकेश क्रिकेट एकेडमी नाइट क्लब टूर्नामेंट के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव की तरफ से सिरसिया को बधाई दी
आज की मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान पार्षद उम्मीदवार सौरभ कुमार इंजीनियर ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया
आयोजन कार्यकर्ता प्रमोद कुमार यादव इंडियन आर्मी,, अध्यक्ष मुकेश यादव,, कोषा अध्यक्ष रंजीत कुमार कुशवाहा,, सचिव रामायण प्रसाद कुशवाहा,,
स्थापक धनजय, दीपक, सुमन, राजन, रामू, धर्मेंद्र, अशोक, वीरेंद्र इत्यादि खिलाड़ी मौजूद रहे।