तीन बकरी जलकर मरी, एक गाय एवं तीन लोग झुलसे।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया( पश्चिम चंपारण)
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रतनमाला पंचायत के वार्ड नं 10 में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गया।इस अगलगी में हरिचन्द्र ठाकुर, मैनेजर ठाकुर, रमेश ठाकुर, उमेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सुखाडी ठाकुर, हरिद्वार साह, भूलन ठाकुर, पूजन महतो,राजेश महतो,धर्मेंद्र महतो,सुभाष महतो तथा रामचल ठाकुर का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
अगलगी इतनी भयावक थी कि आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड की जरुरत पड़ी।इस अगलगी में तीन बकरी जलकर मर गई।तथा एक गाय के साथ महिला सहित तीन झुलस गये।झुलसे हुए लोगों को एम्बुलेंस के सहारे अस्पताल लाया गया जहां उनकी इलाज चल रही है।इस अगलगी में मवेशी सहित कपड़ा गहना बर्तन रुपया लेकर कई लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।इस इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है।संबंधित कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कर पीड़ितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी।