न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान!
बेतिया / लौरिया! स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के मोबिन टोला निवासी सकीला खातून पत्नी इम्तियाज अंसारी को कुछ दबंगो ने बलपूर्वक जमीनी पर कब्जा करने पर , वही भूस्वामी सकीला खातून व पति इम्तियाज अंसारी द्वारा विरोध करने पर जमकर दबंगो ने लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया है।
इधर घायल सकीला खातून के भाई बगहा निवासी आशिक अंसारी द्वारा बीच बचाव करने पर उन्हें भी बेरहमी से लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया गया है। वही आनन फानन में परिजनों ने घयलो को इलाज के लिए लौरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहाँ बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है।
इधर पीडिता सकीला खातून ने मुन्ना शर्मा, मोहर्रम, आसीम, ओसी अहमद, व एमुल्लाह पर बलपूर्वक जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है तथा मारपीट कर घायल करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सकीला ने बताया की पिछले चौबीस घंटे में दो बार उसके साथ मारपीट की घटना हुई है। वहीं इस संबंध में पीडीता ने न्याय की गुहार लगाई है।