न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया / लौरिया! लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग स्थित सिकरहना नदी पर बने पुल का साइड वाला हिस्सा धीरे धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा है। जहाँ कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना है। इधर पुल क्षतिग्रस्त होने से राहगीर व बड़े वाहन चालक सहमे हुए हैं।
वही पुल के साइड वाला हिस्सा ससमय मरम्मत नही हुआ तो कभी भी किसी बड़ी अनहोनी होने से इनकार नही किया जा सकता है। जबकि लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग काफी ब्यस्त मार्गो में से एक मार्ग है।
इस मार्ग में सवारी गाड़ियां सहित मालवाहक गाड़ियां भी खूब चलती है। वही इस मार्ग में बने पुल पर विद्युत विभाग द्वारा किसी तरह का कोई लाइट की भी ब्यवस्था नही है, जिससे यातायात करने वाले राहगीर व बड़े वाहन चालको को क्षतिग्रस्त पुल का हिस्सा दिख सके।