नया साल 2020 लेकर आया गरीबो की बर्बादी घर में लगी भीषण आग से आधा दर्जन घर जल कर राख।

नया साल 2020 लेकर आया गरीबो की बर्बादी घर में लगी भीषण आग से आधा दर्जन घर जल कर राख।

East Champaran

पूर्वी चंपारण बनकटवा प्रखण्ड के बिजबनी दक्षणि पंचायत वार्ड न 3 में लगी भीषण आग से आधा दर्जन घर जल कर राख हो गया।

सैकड़ो ग्रामीणों ने आग बुझाने के किये जदोजहद करता रहा मगर आग पर काबू नही पाया जा सका अंत में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक घर जल कर राख हो चूका था।

आग कैसे लगी इसकी खुलासा नही हो पाई है आगे पीडितो ने बता घर में रखी चावल दाल गेहू कपडा मेहनत की रखी कमाई  रुपया भी जल कर राख हो गया

जली लाखो की सम्पति से गरीब बेसहारा और बेघर हो गया।
आगे पुलिस पदाधिकारी अनिरुद्ध   मंडल ने बतया, जली हुई घरो में रामेश्वर दास, जियालाल दास, गुड दास, कमल दास, पूजा देवी, भूलन दास, इत्यादि को हर सम्भवत क्षतिपूर्ति दिलाया जायेगा।

अब सरकार एव जन प्रतिनिधियो से यह कयावद लगाई जा रही है की इन गरीबो के उजड़े आशियाने कब नशीब होंगे मजबूर बेसहारा गरीब टकटकी लगाये बैठे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *