न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,
बेतिया। नरकटियागंज अंचल में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाना है। इस हेतु 0.11 एकड़ सरकारी भूमि का चयन कर लिया गया है तथा हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भूमि हस्तानांतरण के उपरांत अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
सम्राट अशोक भवन के निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस भवन का सार्वजनिक उपयोग स्थानीय लोग कर सकेंगे।
अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह द्वारा बताया गया कि यह महत्वपूर्ण कार्य है। भूमि की उपलब्धता के लिए अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया था। भूमि उपलब्धता हेतु प्रस्तुत किये गए अभिलेख में त्रुटि रहने के कारण पुनः अभिलेख को दुरुस्त करने को कहा गया।
अंचलाधिकारी द्वारा पुनः त्रुटि का निराकरण करते हुए 0.11 एकड़ भूमि को चिन्हित कर रिपोर्ट भेजा गया है। भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
उन्होंने बताया कि भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के उपरांत सम्राट अशोक भवन के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो जाएगी।