साढ़े आठ लाख रुपया डकारने के लिए भारत फाइनेंस मैनेजर समेत चारो ने किया था लूट का ड्रामा।

साढ़े आठ लाख रुपया डकारने के लिए भारत फाइनेंस मैनेजर समेत चारो ने किया था लूट का ड्रामा।

Bihar Crime East Champaran Ghorasahan

मोतिहारी/सिकरहना: पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने घोड़ासहन के भारत फाइनेंस बैंक से करीब 10 लाख रुपये लूट मामले का खुलासा किया है, मामले में घोड़ासहन पुलिस ने ब्रांच मैनेजर सहित चार युवकों को पकड़ा है।

पकड़े गए युवको में एक छात्र भी शामिल है, वही पुलिस ने एक युवक के घर से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है जबकि ब्रांच मैनेजर के घर से डेढ़ लाख रुपये बरामद की गई है। सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में एक अन्य बैंक कर्मी की संलिप्ता भी सामने आई है।

जिसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है, उन्होंने बताया कि बैंक के गबन के 8.5 लाख रुपये को हजम करने के लिए बिजबनी के विशाल कुमार शाखा प्रबन्ध राजेश तिवारी सहायक शाखा प्रबन्धक ब्रजेश रॉय ने लूट की प्लानिंग तैयार की थी, अभी भी सहायक शाखा प्रबंधक पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *