अल्पावास के द्वारा भर्ती कराई गयी लड़की जीएमसीएच से हुई फरार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
शक्ति सदन अल्पवासगृह बेतिया से इलाज के लिए जीएमसीएच लाई गई एक युवती ने कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गई।नगर थाना अध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि पुलिस युवती,स्वेता कुमारी की खोजबीन में जुटी हुई है। अल्पावासगृह केअधीक्षक, सुरभि कुमारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना जीएमसीएच परिसर में घटी है।प्राथमिकी में सुरभि कुमारी ने संवाददाता को बताया कि 14 अगस्त को युवती की तबीयत खराब होने पर शक्ति सदन की महिला कर्मी,बबीता कुमारी,सविता कुमारी व होमगार्ड जवान चंद्रशेखर सिंह के साथ जीएमसीएच लाया गया। डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। इलाज के लिए भर्ती युवती को साथ में गए कर्मी शौचालय ले गए,वहां युवती ने तीनों को चकमा देकर मौके से फरार हो गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।