एक बाइक को किया जप्त।
मामला बखरिया पंचायत के सोनार पट्टी गांव की।
न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान।
मझौलिया( पश्चिम चंपारण)
मझौलिया थाना पुलिस ने देर संध्या गस्ती के दौरान एक शराब कारोबारी सहित उत्तर प्रदेश से निर्मित 180 एम.एल का 135 पीस फ्रूटी दो काटूंन और बोरा में रखे को बाइक समेत जप्त किया है।
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अशोक साह ने दी।उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 630/22 दिनांक 25,8,2022 धारा 30(a)(d)बिहार मध्य निषेद उत्पाद धिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त रामबाबू यादव पिता भागवत यादव साकिन अहवर शेख वार्ड नम्बर 3 निवासी को बखरिया सोनार पट्टी से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी देख भाग रहा था शराब कारोबारी।होम डिलेवरी के लिये शराब ले जा रहा था करोबारी।जिसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोरांत न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।