विगत 16 वर्षों से फरार चल रहे हैं व्यवसाई शेख मुन्ना सहित दो अन्य गिरफ्तार!

विगत 16 वर्षों से फरार चल रहे हैं व्यवसाई शेख मुन्ना सहित दो अन्य गिरफ्तार!

Bettiah Bihar Crime West Champaran

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान !

साठी( पश्चिमी चंपारण) वर्षों से फरार चल रहे थाना क्षेत्र के प्रमुख ईट भट्ठा व्यवसाई धोबनी निवासी शेख मुन्ना सहित दो अन्य वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि ए डीजे 02 के न्यायलय से निर्गत आदेश के आलोक में ईट भट्ठा व्यवसाई शेख मुन्ना पर  बिहार गौण खनिज समूनूदान अधिनियम 1972 के तहत धारा 406,420 के तहत मामला मनोज कुमार सहायक खनन पदाधिकारी बेतिया ने काण्ड संख्या 34/ 2006 दर्ज करवाई थी।

जिसमें धोखाधड़ी के तहत सरकार की राशि का गबन का आरोप पत्र 23/03 / 2006 को समर्पित कराई गई थी जिसमें व्यवसाई मुन्ना फरार चल रहे थे वही फरार वारंटी थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा निवासी कन्हैया पटेल और सुबोध प्रसाद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की इस कार्यवाही से फरार वारंटी ओं एवं ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मची हुई है लोगों का कहना है कि जब इतने बड़े व्यवसाई की गिरफ्तारी हो सकती है तो और लोगों का क्या कहना है छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ दरोगा अरविंद सिंह जमादार भूपेश कुमार लाल बहादुर राम सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *