सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय थानाक्षेत्र के कृष्णानगर मुहल्ले के एक व्यक्ति की मौत घोड़ासहन कैनाल नहर में डुबने से हो गई है। मंगलवार की सुबह शव को अठ्ठाइस लाखा पुल से आगे कंगली थाना क्षेत्र के घोड़ासहन नहर से निकाला गया। सिकटा गांव के सलामत मियां ने नहर में अज्ञात शव को देख ग्रामीणों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ आए मृतक के छोटे पुत्र संदीप साह ने शव की पहचान अपने पिता मोहन साह(50) के रूप में किया। मौके पर पहुंची कंगली पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया है।परिजनों के अनुसार मृतक बीती रात से ही घर से गायब था।काफी खोजबीन के बाद भी नही मिला था।