नई दिल्ली/ नवीन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट, भारत सरकार के कैबिनेट बिस्तर से पहले कयी राज्यों के राज्यपाल को बदलने का सिलसिला जारी हो गया है कयी राज्यों के विधानसभा चुनावों को मध्यनजार रखते हुए ये कदम उठाये जा रहे है। सूत्रों की माने तो 7 जुलाई के शाम को कैबिनेट का बिस्तार हो सकता है
वर्तमान में भारत सरकार मे मंत्री रहे थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है ईन मे कयी सारे नाम है जिनको राज्यपाल बनाया गया है जैसे झारखंड के नए राज्यपाल होंगे रमेश वैश्य,राजेन्द्र विश्वनाथ को हिमाचल का नया राज्यपाल चुना गया है, मध्यप्रदेश को नए राज्यपाल के रूप मे मांगूभाई झगनभाई पटेल होंगे, मिजोरम के हरी बाबु कामभामपति, त्रिपुरा को सत्यदेव नारायण तो हरियाणा को बंडारू दत्तात्रेय नए राज्यपाल होंगे।
केंद्र सरकार के कैबिनेट मे कयी सम्भावित नाम है जिनको केंद्र मे नयी जिम्मेदारी मिल सकती कुछ के ऑफिस भी बदलेंगे उनको विभाग बदले जा सकते हैं अभी के बहुत सारे मंत्रियों के ऊपर तीन चार मंत्रालयों का भार है उसको कम किया जा सकता है
माना जा रहा है कि आगमी कुछ महीनों मे होने वाले चुनाव वाले राज्यों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा जैसे उत्तर प्रदेश यहा से 5-7 मंत्री बनाए जाने का अनुमान है जिसमें अनुप्रिया पटेल के नाम पर लगभग मुहर लग चुका है, वही बिहार मे चुनाव नहीं है फिर भी पिछले बार मंत्रिमंडल से दूर रही जदयू भी सामिल होने वाली है।
जिन्होंने 3 मंत्री पद की मांग की है जिसमें सबसे चर्चित नाम आरसीपी सिंह, लालन सिंह और संतोष कुशवाहा के नाम चर्चित है वही बीजेपी से सुशील कुमार मोदी के नाम लगभग तय माना जा रहा है लोजपा से पशुपति पारस दिल्ली पहुच चुके तो इनका भी नाम चर्चा मे है।
ज्योतिराव सिंधिया, सर्वांनंद सोनेवाल, प्रवीन निषाद, नारायण राणे, वरुण गांधी के नाम तय माना जा रहा है इन नामों मे से कयी लोग दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है आज केन्द्रीय नेतृत्व की होने वाली मीटिंग को टाल कर कल कर दिया गया है क्युकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अभी भी हिमाचल दौरे पर है जो आज शाम तक दिल्ली लौट आयेंगे उसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार का प्रक्रिया मे जोड़सोड देखने को मिल सकता है।