आज लालकिले के प्राचीर से दिखा किसान शब्दों का प्रभाव, अब तक का तीसरा सबसे लंबा भाषण

आज लालकिले के प्राचीर से दिखा किसान शब्दों का प्रभाव, अब तक का तीसरा सबसे लंबा भाषण

Delhi Desh-Videsh Politics

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से लम्बा सम्बोधन दिया. 88 मिनट के सम्बोधन में पीएम मोदी ने किसानों, युवाओं, दलित, ओबीसी आदि के बारे में बात की. इसके साथ-सात उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, अमृत उत्सव संकल्प का भी जिक्र किया. मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने 88 मिनट के अपने सम्बोधन में ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा (66) बार किया.

भाषण के मुताबिक, पीएम मोदी ने सम्बोधन में 29 बार किसान, 17 बार योजना शब्द बोला. वहीं गांव, आजादी और मैन्यूफैक्चरिंग शब्द का 15-15 बार इस्तेमाल किया.

किसानों पर रहा पीएम मोदी का फोकस

तीसरी सबसे लम्बी स्पीच

लाल किले से दी गई यह पीएम मोदी की तीसरी सबसे लम्बी स्पीच थी. इससे लम्बी स्पीच 2016 में (94 मिनट) और 2019 (92 मिनट) में दी गई थी.

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण और समय

साल 2014 – 65 मिनट

साल 2015 – 88 मिनट

साल 2016 – 94 मिनट

साल 2017 – 56 मिनट

साल 2018 – 83 मिनट

साल 2019 – 92 मिनट

2021 के भाषण में कितनी बार आया कौन सा शब्द

भारत- 66, किसान- 29, योजना-17, ग्राम, आजादी एवं निर्माण-15, अमृत महोत्सव एवं संकल्प-14, जल, सहकारिता, खेल, भाषा, कोरोना-11, गरीब, शिक्षा, कानून-10, 75वीं वर्षगांठ, परिवर्तन, एनर्जी- 9, ओलंपिक, वैक्सीन- 8, कश्मीर, आयुष्मान भारत, नॉर्थ ईस्ट, ओबीसी, दलित/पिछड़ा, ग्लोबल, स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी-7, महिला/बेटियां-12, सैनिक स्कूल- 6, अर्थव्यवस्था, सुधार, रेल- 5, जल, विभाजन, रक्षा- 4, आरक्षण, पर्यावरण, अस्पताल, बच्चे, जनसंख्या, रोजगार, आत्मानिर्भर, विक्रेता, अरबिंदो, वैज्ञानिक, कर- 3.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *