रक्सौल: पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के रक्सौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नोनियाडिह पंचायत के नोनियाडिह गांव में सोमवार को भाजपा से सांसद प्रत्याशी सह स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों द्वारा सांसद के लिए किए जा रहे विरोध का एक वीडियो भी सामने आया है।गांव के अंदर सड़क नहीं होने से ग्रामीण अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए देखे जा रहे हैं।
विरोध के दौरान सांसद डॉ जायसवाल के साथ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद दिखे। लोगों के अंदर इस बात को लेकर काफी आक्रोश था कि 15 साल से सांसद होने के बाद डॉ जायसवाल के द्वारा नोनियाडिह गांव से होकर महदेवा जाने वाली सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया, नतीजन सड़क इतनी खराब हो गयी है कि इस पर पैदल चलने में भी लोगों को मुश्किल हो रही है। यहां करीब 15 मिनट से अधिक समय तक लोगों ने सांसद को घेरे रखा।सांसद डॉ जायसवाल अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के द्वारा चुनावी अभियान के तहत नोनियाडिह पंचायत में जनसंपर्क पर निकले थे, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना था कि नदी से मिट्टी काटकर लाने वाले ट्रैक्टर के कारण यहां सड़क काफी खराब है।
जिसकी शिकायत सभी से की गयी है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। बारिश का दिन आने वाला है, अभी स्थिति इतनी खराब है तो बारिश में घर से निकलना भी मुश्किल होगा। बाद में, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल के बाद सांसद का रास्ता ग्रामीणों ने छोड़ा, जिसके बाद वे नोनियाडिह पंचायत के दूसरे गांव में जाकर जनसंपर्क कर सके।
स्थानीय समस्याओं को लेकर सांसद का विरोध
स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल का रक्सौल के इलाके में काफी विरोध है। यहां सड़क, ओवरब्रिज, एयरपोर्ट के साथ-साथ कई मसलों को लेकर लोग सांसद का विरोध कर रहे है। रेल सुविधा में कमी और यहां से खुलने वाली ट्रेनों में सुविधाओं के अभाव को लेकर भी सांसद के प्रति क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।