रिया सैनी ने 22 वीं रैक हासिल कर बना (IAS) आईएएस माता-पिता समेत समाज सिर गर्व से ऊंचा

रिया सैनी ने 22 वीं रैक हासिल कर बना (IAS) आईएएस माता-पिता समेत समाज सिर गर्व से ऊंचा

Delhi Latest Muzaffarpur National News Uttar Predesh इंटरनेशनल

रिया सैनी ने 22 वीं रैक हासिल कर बना (IAS) आईएएस माता-पिता समेत समाज सिर गर्व से ऊंचा

उतर प्रदेश: मुजफ्फरनगर, यूपीएससी परीक्षा में चरथावल के टांडा गांव की रिया सैनी ने 22 वीं रैक हासिल कर मुजफ्फरनगर का गौरव बढ़ा दिया, प्रतिभावान बेटी की सफलता पर परिजन बेहद उत्साहित हैं तीसरे प्रयास में मिलीं अविश्वसनीय रैंक से बिटिया गदगद है।
वर्ष 2023 में दूसरे प्रयास में रिया का यूपीएससी परीक्षा के तहत में आईआरटीएस (इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) लखनऊ में चयन हुआ था, लेकिन सपना सिर्फ आईएएस बनना था, हुनरमंद बेटी ने कड़ी मेहनत व जुनून और हौसले से वर्ष 2024 की परीक्षा में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, कहती हैं रिया कि उन्हें उत्तर प्रदेश अथवा महाराष्ट्र कैडर मिलने की उम्मीद है।

रिया के पिता टांडा निवासी मुकेश मौर्य एमईएस (मिलिट्री इंजीनियिंरग सर्विस ) में बतौर मुख्य अभियंता के पद पर दिल्ली में तैनात हैं, और माता प्रीति सैनी गृहिणी हैं और छोटा भाई अनमोल लॉन टेनिस का राष्ट्रीय खिलाड़ी है, फिलहाल इंटर के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है। वर्ष 1983 में पिता मुकेश भी इंटर परीक्षा में जिले के टॉपर रहे थे।

मुख्य विषय पर फोकस रखें विद्यार्थी

रिया कहतीं है कि कामयाबी पाने के लिए मुख्य विषय पर ही फोकस रखें, लक्ष्य को लेकर भ्रमित न हों, बल्कि समयबद्ध तरीके से कदम बढ़ाते रहें, उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी में समाज शास्त्र विषय लिया। इस सफलता पर विश्वास होने में कुछ समय लगेगा, माता प्रीति कहतीं है कि बिटिया ने रोजाना 7-8 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी।
कचहरी में अधिवक्ता प्रवीण सैनी का कहना है कि चचेरी बहन ने देश की शीर्ष नौकरी में शानदार रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *