मोतिहारी: पुलिस ने दो ट्रक के केबिन में बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। दोनों ट्रक को केसरिया थाना की पुलिस ने थाना चौक गोलंबर से जब्त किया है।
तीन तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई।मद्य निषेध इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली कि केसरिया के रास्ते दो ट्रक से शराब की खेप जाने वाली है। जिसके बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी का निर्देश दिया। जिसके बाद केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने थाना चौक पर वाहन जांच शुरू की। इसी बीच ट्रक के केबिन की जांच की तो तहखाना बना था। जिसमें विदेशी शराब छिपा कर रखी थी।
204 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई
एक और ट्रक की तलाशी ली गई तो ठीक उसी प्रकार वह भी केबिन में तहखाना बना कर विदेशी शराब रखी थी। दोनों ट्रक के तहखाने से 204 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। इस दौरान दोनों ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर लगातार पुलिसिया कार्रवाई हो रही है।
यह आगे भी जारी रहेगी। शराब बरामदगी मामले में केसरिया थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर दी है। गिरफ्तार शराब तस्करों में भागलपुर जिला के सनिखर थाना का नितेश कुमार यादव, कहलगांव थाना का उमेश कुमार यादव और छपरा के सोनपुर थाना के ब्रिज मोहन यादव शामिल है।