कोरोना वायरस से सतर्कता के प्रति हड़ताली शिक्षकों द्वारा झुग्गी- झोपड़ी में बसे लोगो को किया गया जागरूक।

कोरोना वायरस से सतर्कता के प्रति हड़ताली शिक्षकों द्वारा झुग्गी- झोपड़ी में बसे लोगो को किया गया जागरूक।

Bihar East Champaran Patna
कोरोना वायरस से सतर्कता के प्रति हड़ताली शिक्षकों द्वारा झुग्गी- झोपड़ी में बसे लोगो को किया गया जागरूक।

हाथ धोने का बताया गया तरीका साबुन भी का किया गया वितरण।

बनकटवा: प्रखंड बिजबनी के विभिन्न वार्डों में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई तत्वावधान में हड़ताली नियोजित शिक्षकों के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी आम जनो को घर-घर जाकर कोरोनो से बचने के लिए सुरक्षा के उपाय बताया गया।

सभी को हाथ धुलवाने का तरीका बताने के साथ साथ साबुन भी वितरण भी किया गया। इस अभियान में अशोक शर्मा, प्रभु प्रसाद, प्रदीप कुमार कुशवाहा, चेतन आनंद, सोनू श्रीवास्तव, विजय कुमार, अर्जुन कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, राजनारायण कुमार, राधेश्याम कुमार, फैज़ुर्रहमान, कामिल हुसैन, एहसानुल हक़ , हीरालाल प्रसाद,आनंद कुमार , संदीप कुमार आदि दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *