लालू के पारिवारिक कलह अब पार्टी मे वर्चस्व की लड़ाई बनी, तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा।

लालू के पारिवारिक कलह अब पार्टी मे वर्चस्व की लड़ाई बनी, तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा।

Uncategorized

 

नवीन सिंह कुशवाहा, पटना, उन्‍होंने जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी के संविधान को लेकर वे कोर्ट जाएंगे। मुकदमा करेंगे। जगदानंद के इस बयान पर कि हू इज तेजप्रताप, उन्‍होंने कहा कि गो एंड आस्‍क माई फादर हू आइ एम। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि मैं किसी को नेता नहीं मानता हूं।

प्रदेश अध्यक्ष पर उठाये सवाल 

पटना में प्रेस कांप्रेंस आयोजित कर तेजप्रताप ने प्रदेश अध्‍यक्ष पर जमकर हमला बोला। बात करते हुए वे कई बार काफी गुस्‍से में दिखे। उन्‍होंने कहा कि बिगुल फूंक दिया है। यह लड़ाई लंबी चलेगी। गलत का साथ नहीं देंगे। भले इसके लिए बगावत क्‍यों नहीं करना पड़े। उन्‍होंने कहा कि संगठन विरोधी जो काम हो रहा है वह बिहार की पूरी जनता देख रही है। लेकिन हम तेजस्‍वी से मिलकर बात करेंगे।

आवेश मे पार्टी मे कई लोगों पर किया हमला

आकाश यादव को हटाए जाने से नाराज तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी में केवल आकाश यादव ही नहीं हैं कई और भी हैं जिन्‍हें बिना नोटिस हटाया गया। इस दौरान उन्‍होंने प्रो. राधेश्‍याम, पूर्व सांसद सीताराम यादव का नाम लिया। तेजप्रताप ने कहा कि छात्र-नौजवानों की सफलता से उन्‍हें जलन होती है। उन्‍हें समझना चाहिए कि पार्टी के लाठी खाने छात्र-नौजवान ही आते हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष के इस बयान पर कि आकाश यादव किसी पद पर नहीं थे, तेजप्रताप ने कहा कि छात्र सभा इनके समय में नहीं बना है। पहले सुदेश थे फिर अ‍जीत बने, आकाश बने। लेकिन उनका सवाल यह है कि हटाने से पहले नोटिस क्‍यों नहीं दिया गया।

तेज प्रताप ने अपने आप को लालू 2.0 घोषित किया 

तेजप्रताप ने कहा कि जब उनको नहीं पूछा गया तो समझ लीजिए आम कार्यकर्ताओं की क्‍या हालत होती होगी। कोई पार्टी कार्यालय नहीं जाना चाहता। जगदानंद सिंह के हम पुत्र समान हैं बावजूद उन्‍होंने आपत्तिजनक टिप्‍पणी की। मीडिया काे भी अपमानित किया। लोग नहीं देख रहे हैं कि पटना यूनिवर्सिटी में क्‍या हुआ है। सोचते हैं कि खबर नहीं होता तेप्रताप यादव को, दूसरा लालू यादव हम ऐसे ही नहीं कहे जाते हैं। आज तो बिगुल फूंक दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *