बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का डीआरएम आलोक अग्रवाल ने किया निरीक्षण !
निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री अग्रवाल ने नरकटियागंज से वाल्मीकिनगर स्टेशन के बीच के विकास कार्यों के बारे में डीआरएम ने जानकारी ली। मंडल रेल प्रबंधक श्री अग्रवाल ने बताया कि दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। फिलहाल मुजफ्फरपुर से वाल्मीकिनगर के बीच तीन जोड़ी स्टेशनों तक दोहरीकरण का अंतिम चरण में चल रहा है। उन्होंने बताया कि चमुआ से हरीनगर, मझौलिया से सुगौली व मेहसी से चकिया स्टेशन तक दोहरीकरण काम पूरा कर लिया गया है। उक्त स्टेशनों के बीच शीघ्र ही ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखंड पर हो रहे आमान परिवर्तन के कार्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नरकटियागंज से अमोलवा स्टेशन के बीच आमान परिवर्तन का काम जारी है। इस अवसर पर नरकटियागंज सहायक मंडल अभियंता अखिलेश्वर मिश्र, तिवारी आरपीएफ के पोस्ट कमांडर बीके स्टेशन अध्यक्ष एलबी राउत अशोक कुमार आदि मौजूद थे।