कब तक दलाली करेगा समाज और जनप्रतिनिधि हुकूमत नारों और नेताओं के, जनता मालिक है:-पप्पू

कब तक दलाली करेगा समाज और जनप्रतिनिधि हुकूमत नारों और नेताओं के, जनता मालिक है:-पप्पू

Uncategorized

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट,

बेतिया / सिकटा- बलथर थाना में मृत आर्यनगर निवासी अनिरुद्ध यादव की मौत को लेकर पुरा परिवार शोकाकुल है और भय के साये में दिन गुजार रहा है। किसी को कुछ सुझ नही रहा है। इस बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मृत युवक के परिजनों से मिलने आर्यनगर गांव पहुँचे।पीड़ित परिवार श्री यादव को देखकर फफक फफक कर रोते हुए उनके पैरों से लिपट गए ।

बाद में उनको संतावना देते हुए पीड़ित परिवारों से इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी हासिल किया।इस बीच पीडित परिवार को बीस हजार रूपये तत्काल सहयोग राशि दिया। वही बीस लाख रूपयें मुआवजा राशि देने,और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग किया। कहा कि इस घटना में शहीद हवलदार को पचास हजार व मृत युवक की बेटी की शादी में दो लाख रूपयें पार्टी कोष से देने की घोषणा किया। मृतक के दोनों बच्चों की शिक्षा अपने स्तर से दिलाने का भरोसा दिया। जाप अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना की न्यायिक व एसआईटी जांच कराने की मांग करने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिहार में हीटलर व तानाशाही सरकार चल रही है।

नेता चोरी , बलात्कार करे तो ठीक है। बलात्कारी को जेड प्लस की सुरक्षा दी जा रही है।वही अपनी रक्षा में कोई पत्थर उठा ले तो क्या वह गुनाह है । आप जाति पूछ कर गोली मारियेगा।मजहब पुछ कर किसी के घर मे प्रवेश कीजियेगा।रात के दो बजे बिना किसी महिला पुलिस के लोगो के घरों में घुसे क्या डकैत है।श्री यादव ने कहा कि कौन सीआरपीसी में लिखा है नौ बजे रात के बाद किसी के यहां छापेमारी करने का।रात में 9 बजे के बाद किसी क्रिमिनल के घर भी जाने के लिए कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ती है। इस गांव में तीन दिनों से भोजन नही बने है। सभी लोग घर छोड़कर फरार है। पब्लिक कानून हाथ मे लेले तो कानून हाथ मे ले लिया।लेकिन नेता, पुलिस कानून हाथ मे ले ले तो जायज है।सारे नियम सिर्फ जनता के लिए बने है। पब्लिक हो, नेता हो या पुलिस पदाधिकारी कानून किसी को भी हाथ मे लेने की इजाजत नही है।

बदले की भावना से वह नरभक्षी बन जाये तो कानून की रक्षा कौन करेगा।वे जनप्रतिनिधियों को भी जमकर कोसा। कहा कि यहाँ के पूंजीपति और पढ़े लिखे पोलटिशियन चुल्लू भर पानी मे डूब कर मर क्यों नही जाते।बिहार दिवस मनाया जा रहा है, पूरा बिहार बेरोजगार है।पूरे बिहार में जहरीली शराब बिक रही है।क्या यहाँ की सरकार नही जान रही है।इस घटना को जलियांवाला बाग की घटनासे जोड़कर बताया।कहा कि यह लड़ाई आर पार की है।जब तक न्याय नही मिल जाता तबतक जो भी करना पड़ेगा करेंगे।कानून के दायरे में रह कर भूख हड़ताल करेंगेआखिर कब तक यह सभ्य समाज और जनप्रतिनिधि दलाली करेगा हुकूमत नारों और नेताओं का, जनता मालिक है। मौके पर जिलाध्यक्ष एनामुल हक, उपाध्यक्ष अनिसुर्हमान, प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र प्रसाद, शहवाज आलम, कमरूल होदा राजेश कुमार, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *