
बेतिया ब्यूरो, वकीलुर रहमान खान
पश्चिमी चम्पारण: पुलिस ने दो करोड़ के चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, इस बात की जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया।
जिले में मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गाँव से बुधवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मझौलिया पुलिस ने लगभग दस किलोग्राम का 5 पॉकेट चरस पूर्वी चंपारण जिले के पिपराघाट रक्सौल निवासी टिंकू कुमार को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद चरस की कीमत बाजार में लगभग दो करोड़ रुपया बताया जा रहा है मामले का खुलासा नही हुआ है यह चरस कहाँ से लाया गया और कहाँ सप्लाई होने वाला था आगे एसीपी निताशा गुड़िया ने बताया तस्कर से गहन पूछताछ के बाद कार्यवाई की जा रही है।