जल-जीवन-हरियाली योजना की जागरूकता को व्यापक स्तर पर प्रचार को 669 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाया जायेगा :डीएम

जल-जीवन-हरियाली योजना की जागरूकता को व्यापक स्तर पर प्रचार को 669 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाया जायेगा :डीएम

West Champaran

बेतिया ब्यूरो, ओकीलुर रहमान खान
बेतिया: बिहार में पश्चिम चम्पारण जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी ने जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, और नशा मुक्ति के लिये 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन पूरे बिहार सहित चम्पारण में भी आयोजन किया जायेगा।

जिसका लम्बाई सहायक मार्ग 536 और मुख्य मार्ग 133 किलोमीटर दोनो को मिलाकर 569 किलोमीटर होगा। 2018 शराब बन्दी पर मानव श्रृंखला 434 किलोमीटर लम्बा जिला में लगा था जिसमे ठकरहा प्रखंड शामिल नही हुआ था इस बार ठकरहा प्रखण्ड भी मानव श्रृंखला में भाग लेगा।

जिलापदधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर वाल्मीकिनगर तक साईकल रेस का कार्यक्रम रखा जायेगा वाल्मीकिनगर के टूरिज़्म विकास को बढ़ावा देने के लिये जिले के लोगो के बीच जनजागरूकता चलाया जायेगा जिसमे जितने वालो को पुरस्कार भी दिया जायेगा, चारो ओर हरीयाली होगी तभी झमाझम बारीश होगी।

जन जन की भागीदारी से मानव शृंखला की तैयारी होगी स्लोगन के साथ प॰चंपारण जिला के जिला पदाधिकारी ने किया बैठक जिला के वरीय अधिकारीयों के साथ बैठक मे कहा इस बार होगा 669 किलोमीटर की मानव श्रृंखला इस संबंध मे जिला पदाधिकारी डॉ॰नीलेश रामचन्द्र देवरे ने इस मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए, टूर द वाल्मिकीनगर 105 किलोमीटर साईकिल रैली का आयोजन करने की बात कही साथ ही कहा की इसमे सफल प्रतीभागी को पुरस्कृत किया जाएगा।

*उन्होने कहा की बिहार राज्य व्यापी जल जीवन हरीयाली, नशामुक्ती, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के पक्ष मे आगामी 19 जनवरी को मानव शृंखला बनेगा। इस बैठक मे उपविकास आयुक्त सहीत जिला के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *