प्रदर्शनकारियों ने बिहार राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण साह पर लगाया आरोप।
प्रदर्शनकारियों एवं कई पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी नौतन कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बेतिया को लिखित रूप से दिया आवेदन आवेदन में जल निकासी की व्यवस्था की की गई है मांग।
बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान’ बेतिया अरेराज के मुख्य मार्ग में कथैया चौक से उत्तर अवस्थित जोड़ा पुल बिशन पुरवा गांव के समीप जल निकासी मार्ग को मिट्टी भरवा कर पूर्ण रुप से बंद किए हुए मार्ग को खुलवाने के संबंध में लगभग दर्जनभर गांवों के स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी सहित अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखित आवेदन दिया है।
वही ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि तथा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अबुल हसन एवं खंडा पंचायत के मुखिया प्यारी देवी प्रमुख जुबैदा खातून सरपंच लालमति देवी उप प्रमुख सरोज देवी सहित हीरा देवी पुण्य महतो शकुंतला देवी सहित सैकड़ों लोगों ने आरोप लगाया है की स्कूल के जल निकासी के मार्ग को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय नारायण प्रसाद साह द्वारा मिर्ची भरवा कर पूर्ण रुप से बंद करने का आरोप लगाया है।
आगामी बरसात की पानी की स्कूल से निकलना एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर नौतन प्रखंड के धूमनगर खड्डा बैकुंठवा नौतन पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के दर्जनों गांवों में जल निकासी एवं हजारों एकड़ खेतिहर भूमि के साथ एक बड़ी समस्या होगी तथा यहां के किसानों के बीच भूखमरी आने से कोई रोक नहीं सकता।