
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ, ओकुलुर रहमान खान
बेतिया: लौरिया मुख्य पथ पर शनिचरी ओपी क्षेत्र के जिनवलिया के समीप नरकटियागंज बीडीओ की सरकारी गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार पति की मौत हो गई जबकि पत्नी एव दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में किया जा रहा है। मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के धोकराहां निवासी असफाक अंसारी के रूप में की गई है। घटना मंगलवार की देर शाम की है। घायल गर्भवती रूबैदा खातून की हालत चिंताजनक है।
घटना के बाद चालक एव गाड़ी पर सवार कर्मी फरार हो गए पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दी है। सिरिसिया ओपी प्रभारी पूर्णकांत समर्थ ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है।
हालांकि बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने अपनी गाड़ी से ठोकर लगने की बात से इंकार किया है, सूत्रों के अनुसार असफाक अपनी पत्नी एव दो साल के बच्चे के साथ बाइक से ससुराल पूजहां जा रहा था, इसी दौरान जिनवलिया के समीप हादसा हो गया।