
रिपोर्ट ओकीलुर रहमान खान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के तत्वाधान में मंगलवार के दिन एक दिवसीय रैली आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन सीपीएम वाले के वीरेंद्र गुप्ता ने किया तथा वही मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र झा रहे।
रैली को आफाक हैदर कमरुज्जमा मीजान इमाम एवं अफाक आलम शिक्षाविद मोहम्मद अली एवं सीपीएम वाले के सुनील कुमार राव तथा सुनील यादव इत्यादि लोगों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने भारत सरकार द्वारा पारित एनसीआर एवं सीए तथा एनआरपी को गलत कानून बताते हुए कानून सिद्ध वापस लेने पर बल दिया।
मौके पर एक बाल मुखिया मोहम्मद अकील मुखिया अब्दुल रकीब इमाम अख्तर खुर्शीद आलम रियाजउद्दीन अहमद सहित भारी संख्या में मैनाटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव जैसे बसंतपुर भेड़िया हारी झुमका लाल परसा श्रीसिया इत्यादि पंचायतों से भारी संख्या में राष्ट्रीय झंडा लेकर हजारों हजार की संख्या में सर्व धर्म समभाव लिए सम्पूर्ण समाज के लोग सम्मिलित हुए।