इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के शताब्दी वर्ष के अवसर ब्लड बैंक में रेड क्रॉस जिला शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के शताब्दी वर्ष के अवसर ब्लड बैंक में रेड क्रॉस जिला शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

West Champaran

रिपोर्ट= वकीलुर रहमान, बेतिया शिविर में उपस्थित रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. डी.के. सिंह एवं उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दूबे ने कहा कि मानव शरीर के लिए आवश्यक रक्त केवल मानव के शरीर में ही प्राकृतिक रुप से बनता है, न कि कृत्रिम तरीके से। रक्तदान महादान है। रक्तदान से एक तरफ दूसरों की जिंदगी तो बचाते ही हैं, साथ ही आपके शरीर नें नया रक्त निर्मित होता है जिससे शरीर में ऊर्जा का नवसंचार होता है। रेड क्रॉस सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस की सेवा के सौ साल के अवसर पर आज पूरे भारत में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर की सहयोगी संस्था मारवाड़ी युवा मंच, बेतिया के अध्यक्ष शत्रुधन अग्रवाल, सचिव अर्पित केशान, प्रशांत सौरभ, अंकित जोशी, कुमार रौशन, सुरेन्द्र कुमार आदि ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। मौके पर उपस्थित ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. केएमपी पर्वे, लैब टेक्नीशियन जीत बंधन, मणिशंकर, नंदलाल प्रसाद, मो. बदरुज्जमा, रेड क्रॉस यूथ क्लब के दीपक कुमार सिंह, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, युवा मंच के उपाध्यक्ष मोहित झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष नवीन जोशी, रचित केशान, तेजस्वी सोमानी, रोहित सर्राफ, उज्ज्वल झुनझुनवाला, आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *