
रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, बेतिया: विक्रम नगर के केदार आश्रम तिलक मैदान के सभागार गुरुवार को एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्ष्ता जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता दिवाकर कुमार द्विवेदी एव संचालन जिला महासचिव सैयद नावेद ने किया।
सभा को स्मबिधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहाँ जिला में जितना भी कोचीन संस्थान जो कॉलेज एवं स्कूल के समय 9 से 3 में संस्था चलाते है उन्हें इस बात पे ध्यान देना चाहिए कि ऐसा कार्यकर्म से समाज में शिक्षा को लेकर अनिमियता फैल रहा है एवं छात्र छात्राओं को कॉलेज की शिक्षा से वंचित कर रहे हैं।
इसलिए एन एस यू आई पूर्ण सहमति से यह निर्णय लिया कि जिला के सभी छात्र छात्राओं से मिल कर कॉलेज जाने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा। एवं जिला प्रशासन से यह निवेदन किया गया कि गैर कानूनी एवं अनियमित दिनचर्या के रूप में चल रहे कोचीन संस्थान पे पाबन्दी लगावे वरना एन एस यू आई आंदोलन करने के लिए मजबुर होगा।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिवाकर कुमार द्विवेदी, जिला महासचिव सैयद नावेद, नगर अध्यक्ष मोहित पांडे , धीरज राय ,पूर्व नगर अध्यक्ष तौकीर अजीज , नरकटियागंज प्रखंड अध्यक्ष आशीफ जमाल , नगर उपाध्यक्ष आमिर , अभिजीत शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति थे।