
रिपोर्ट= वकीलुर रहमान खान, बेतिया: एम जे के कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता संत जेवियर हायर सेकेंड्री स्कूल के प्रियांशु कुमार राय ने प्रथम एवं नैन्सी ने द्वितीय व रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर की स्नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में के.आर. उच्च विद्यालय, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय, संत कोलंबस हाई स्कूल, एम.जी. पब्लिक स्कूल, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, खुशराज नेशनल पब्लिक स्कूल, संत योगी बीर बाबा पब्लिक स्कूल, चाणक्या पब्लिक स्कूल आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतिभागियों को जिला शाखा के वाईस चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, नेशनल ट्रेनर डॉ. श्रवण कुमार सिंह, प्रबंध समिति सदस्य नंदकिशोर प्रसाद, आजीवन सदस्य संजय कुमार, शहाबुद्दीन अहमद, रेमी पीटर, क्षितिज व्यास ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। फर्स्ट एड कम्पीटीशन में दीपक कुमार सिंह, कहकशाँ नूर, क्षितिज व्यास, प्रगति कुमारी गुप्ता की टीम बेस्ट परफॉर्मर टीम बनी।
मौके पर श्रवण कुमार पटेल, नीतू देवी, सीता देवी, शशांक वत्स, शमीम इरफान, संदीप कुमार, अनुराग कुमार, यूथ रेड क्रॉस के मिन्हाज आलम, शिखा राज, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य मधुकर, भुआल कुमार, नितेश पटेल, प्रशांत कुमार, ममता कुमारी, दीपिका चन्द्रा, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे। सचिव डॉ. कुमार ने बताया कि बेस्ट परफॉर्मर राज्य स्तर से नेशनल लेवल कम्पीटीशन में भाग लेंगे। वहाँ पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान को क्रमशः 25 हजार, 15 हजार व 10 हजार व फर्स्ट एड कम्पीटीशन के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता टीम को 50, द्वितीय को 30 व तृतीय को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।