के आर विद्यालय परिवार ने वर्ग बारहवीं  कक्षा के छात्र एवं छात्राएं को दिया गया विदाई।

के आर विद्यालय परिवार ने वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं को दिया गया विदाई।

Bettiah Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट बेतिया: आज नगर के के आर स्कूल में वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं को विद्यालय परिवार ने दिया विदाई उत अवसर पर के आर स्कूल के प्राचार्य फा० क्रिस्टोपेर केरकेट्टा, उप प्राचार्य डेनिस रोड्रिक्स, प्राइमरी उपप्राचार्य फा० माइकल एक्का, एवं वर्ग बारहवीं के शिक्षक श्री जेम्स माइकल,

दीप प्रज्वलित किया वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं के द्वारा एक गीत हम रहे या ना रहे कल याद आएंगे ये पल प्रस्तुत किया गया एवं वर्ग बारहवीं कक्षा के सभी छात्र एवं छात्राएं ने अपने अपने 2 वर्षो के विचारों को साझा किया विद्यालय के प्राचार्य महोदय फा० क्रिस्टोपेर केरकेट्टा ने विद्यार्थियों के प्रति अपने विचारों को कहा स्टूडेंट्स देश के भविष्य है और इंटर वार्षिक परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को 1st division लेके आए यह स्टूडेंट्स से वादा करते हैं ।

और के आर स्कूल वर्ग बारहवीं कक्षा की के आर स्कूल में आए तो कुछ बन के आए और फा० क्रिस्टोपेर केरकेट्टा ने सभी वर्ग बारहवीं के स्टूडेंट्स को अपने हाथ से यादगार पल के के आर स्कूल के मोमेंटोस दिए और सभी स्टूडेंट्स को इंटर वार्षिक परीक्षा की शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की .
विद्यालय के उपप्राचार्य डेनिस रोड्रिक्स ने विद्यार्थियों के प्रति अपने विचारों को कहा सभी पहले को हम दिल से सभी वर्ग बारहवीं के स्टूडेंट्स बधाई देते हैं सभी स्टूडेंट्स अच्छे से पढ़े और अपने के आर नाम रोशन करे और इंटर वार्षिक परीक्षा की शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की .
वर्ग बारहवीं कक्षा के शिक्षक श्री जेम्स माइकल विद्यार्थियों के प्रति अपने विचारों को कहा मेरे सभी वर्ग बारहवीं के प्यारे स्टूडेंट्स को मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद सभी स्टूडेंट्स से हम वादा करते है कि इस वर्ष के इंटर वार्षिक परीक्षा में सभी 1st division परचम लहराना है और अपने के आर स्कूल का नाम गौरव और रोशन करना है और सभी स्टूडेंट्स को इंटर वार्षिक परीक्षा की ढेर सारा बधाई एवं छात्र एवं छात्राएं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की, स्कूल के प्राचार्य महोदय जी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

और लास्ट में प्राचार्य, उपप्राचार्य,वर्ग शिक्षक एवं के आर के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और वर्ग बारहवीं कक्षा के सभी छात्र एवं छात्राएं मिलकर केक काटा गया,
जीव विज्ञान शिक्षक श्री दीपक साह ने अपनी सुरीली आवाज एक गीत दो पल की थी दिलो का रास्ता गीत प्रस्तुत किया एवं सबके मन को मोहित कर दिया
और छात्र एवं छात्राएं को इंटर वार्षिक परीक्षा की शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किए .
अग्रेजी शिक्षक श्री प्रिंस चार्ल्स ने वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं के लिए अपने प्यारे शब्दों सब के प्रस्तुत किया एवं सभी स्टूडेंट्स को इंटर वार्षिक परीक्षा की ढेर सारा बधाई दी छात्र एवं छात्राएं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं के आर स्कूल के मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार ने कहा कि आज हम सभी लोग विदाई समारोह का आयोजित किया गया है आज मुझे ऐसा लग रहा है।

कि में एक परिवार यानी अपने के आर विद्यालय परिवार से अलग हो रहा हूँ लेकिन यह खुशियों हम सभी स्टूडेंट्स के लिए है कि हम सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं से ज्ञान प्राप्त किया सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं को हम सभी वर्ग 12 के स्टूडेंट्स की ओर से दिल से नमन करते है एवं धन्यवाद देते हुए जिन्होंने हमें एक अच्छी बुद्धि की विकास कराई और एक नेक रास्ते पर चलने को सिखाया हम सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं और दिल से धन्यवाद देते है .
वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं के द्वारा के आर विद्यालय परिवार के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया . वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं के द्वारा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ के आशीर्वाद प्राप्त किए के आर विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य, उपप्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ के द्वारा वर्ग बारहवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राएं को आशीर्वाद दिए और उज्ज्वल भविष्य की कामना किए
मोके पर के आर स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ मौजूद रहे ।
वर्ग बारहवीं कक्षा की ओर से कुणाल कुमार, अभिराज,आदित्य आशीष,आशीष अमित, अमित तिवारी, अमित,राजू ,सौरभ राय,सौरभ पटेल, सत्यम श्रीवास्तव, सत्यम, आलोक, प्रतीक, शुभम, रिशु , अभिषेक बेसरा, नागेश, कुंदन आर्या, मोहित, संदीप पासवान, सोनू , अनमोल , हेमंत ,राहुल ,राजदीप, आनंद, साह फेशल, आर्या कुमारी, अलीशा प्रवीण, मुस्कान, काजल, स्नेहा, विन्नी, सुरभी, वर्ग बारहवीं के सभी छात्र एवं छात्राएं ने अपने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं के लिए के आर स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ को धन्यवाद दिया। इसकी सूचना
के .आर.स्कूल के मीडिया प्रभारी : कुणाल कुमार के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को दे दी गई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *