बनकटवा मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव में 36 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र।

बनकटवा मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव में 36 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र।

Bihar East Champaran Motihari

बनकटवा/पूर्वी चंपारण: प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रबंध कारिनी समिति हेतु आसन्न चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन के प्रथम दिन समिति के मंत्री पद के लिए कुल 4,अध्यक्ष पद के लिए 5 व सदस्य के लिए कुल 27 उम्मीदवारों द्वारा नामजदगी के पर्चे दाखिल किया गया। जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो दानिश अख्तर ने दिया।

प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने बताया कि बिहार सहकारिता अधिनियम के तहत बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेश पर विगत 17 को सूचना प्रकाशन के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई।जिसमे नामांकन की तिथि 1से दो फरवरी, संवीक्षा 3 फरवरी,अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि 06 फरवरी,चुनाव की तिथि 13 फरवरी सुबह 7 बजे से साढ़े चार बजे तक, मतगणना चुनाव के तुरंत बाद, निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

नामांकन दाखिल करने वालों में मंत्री पद हेतु महेंद्र सहनी,साघमती देवी,सहित चार वहीं अध्यक्ष पद हेतु उमाकांत प्रसाद,रामपुकार चौधरी,जबकि सदस्य पद हेतु मोभिद अंसारी,रामेश्वर साह,शिवधारी मुखिया,मंजू देवी,गजेंद्र सहनी,शिवमंगल साह,राजपति देवी, गजेन्द्र सहनी,शंभू यादव,भागेश्वरी देवी,सीता देवी,सुहागिन देवी,मीना देवी सहित करीब एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *